आसाम के बारपेटा से सांसद व कांग्रेस पार्टी के नेता अब्दुल खालिक ने एक ट्वीट के ज़रिए ये खुलासा किया कि उत्तर प्रदेश में सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड को जो 5 एकड़ ज़मीन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत सरकार द्वारा मुहैया कराया गया है उसपर अस्पताल और संग्रहालय बनाया जाएगा, इतना ही नहीं अब्दुल खालिक ने अपने एक माह के वेतन को अस्पताल बनाने के लिए दान देने की बात भी कही है।
I have decided to donate my one month salary for the Hospital cum Museum to be constructed by Sunni Waqf Board, Uttar Pradesh in the land of Babri Masjid given by government.
— Abdul Khaleque (@MPAbdulKhaleque) August 7, 2020
ट्रस्ट का निर्माण हो चुका है।
जब एक भारतीय मूल के अबु-धावी निवासी यूज़र ने 5 लाख रुपए दान देने की बात कही तो अब्दुल खालिक इसपर जवाब देते हुए कहाकि ट्रस्ट का निर्माण हो चुका है, बाँकी का काम जारी है।
Trust has formed. Rest in process.
— Abdul Khaleque (@MPAbdulKhaleque) August 8, 2020
क्या यह खबर पक्की है ?
जब यही सवाल एक ट्विटर यूज़र ने अब्दुल खालिक से पूछी तो उन्होंने इस खबर पर मुहर लगाते हुए इसके बिल्कुल सत्य होने की बातकही।
Of course
— Abdul Khaleque (@MPAbdulKhaleque) August 8, 2020
अगर इन सभी में से कोई भी ट्वीट डिलीट की जाती है तो इसका पुरालेख आपको दिए गए लिंक पर मिल जाएगी- http://archive.vn/PfKA5