आतंकियों ने कश्मीर के कुलगाम में भाजपा नेता और सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी, ये चिढ़ है कश्मीर से धारा 370 के हटने की,
जिस प्रकार कुत्तों को घी नहीं पचता, ठीक उसी प्रकार आतंकी व दानव प्रवृति के लोगों को धारा 370 का हट जाना पच नहीं रहा है।
आज धारा 370 हटने का पूरा एक साल पूरा हो गया, पिछले साल इसी दिन कश्मीर से धारा 370 को हटाकर, जम्मू,कश्मीर व लद्दाख को केन्द्रशासित प्रदेश का दर्जा दिया गया, धारा 370 को हटाने का श्रेय भाजपा सरकार को जाती है इसलिए आतंकी बार बार भाजपा नेताओं को अपना निशाना बना रहे हैं।