इस रविवार, द कपिल शर्मा शो अपने दर्शकों को यादों की गलियों में ले जाएगा, जहां टेलीविजन जगत के सबसे लोकप्रिय धारावाहिकों में से एक 'महाभारत' के कलाकार इस शो के सेट पर पहुंचेंगे।सोनी टीवी के द कपिल शर्मा शो में पहुंचने वाले कलाकारों में नितिश भारद्वाज, गूफी पेंटल, गजेंद्र चौहान, अर्जुन और पुनीत इस्सर शामिल हैं, जो रथ पर सवार होकर सेट पर एंट्री करेंगे।
इस शो में ये सभी कलाकार एक दूसरे के साथ काम करने के अपने अनुभव याद करेंगे और यह भी बताएंगे कि भारतीय टेलीविजन के सबसे पॉपुलर पौराणिक शोज़ में शामिल इस शो में काम करने के बाद उनकी जिंदगी किस तरह बदल गई।
इन कलाकारों के साथ बी. आर. चोपड़ा की बहु रेणु रवि चोपड़ा भी इस शो में आएंगी, जो इस भव्य शो को बनाने के पीछे अपने ससुर के नजरिए के बारे में बताएंगी।
देखिए द कपिल शर्मा शो, इस रविवार रात 9:30 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।